संवाददाता | मार्च 13, 2025
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और दो महीने से किराया भी नहीं चुका पाई थी। वहीं, बड़ी बेटी की कोचिंग फीस भी बकाया थी।

कमरे से बदबू आने पर हुआ खुलासा
दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार, मृतका की पहचान पूजा (45) के रूप में हुई है, जबकि उसकी बेटियां अंजलि (18) और छोटी बेटी (9) थीं। वे बदरपुर के मोलड़बंद इलाके में किराये पर रहती थीं। बुधवार को मकान की दूसरी मंजिल से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम को दरवाजा खुला मिला। मां का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि दोनों बेटियों के शव बेड पर मिले। पुलिस के अनुसार, शव चार से पांच दिन पुराने थे और सभी के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है।
आर्थिक तंगी बनी मौत की वजह?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूजा पिछले दो महीने से फ्लैट का किराया नहीं दे पाई थी और बड़ी बेटी अंजलि की मार्च महीने की फीस भी बाकी थी। अंजलि एक कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। पुलिस इसे ही आत्महत्या का मुख्य कारण मान रही है। वहीं, जानकारी मिली है कि पूजा ने छोटी बेटी को गोद लिया था।
हत्या के केस में जेल जा चुकी थी पूजा
जांच में यह भी सामने आया कि पूजा का 25 वर्षीय बेटा गाजियाबाद की डासना जेल में हत्या के एक मामले में बंद है। उसी केस में पूजा भी आरोपी थी और आठ महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुई थी। बताया जा रहा है कि 2024 में नोएडा निवासी ऋषि की हत्या के मामले में पूजा और उसके बेटे सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
संदिग्ध गतिविधियों की जांच में जुटी पुलिस
पूजा की मां ने पुलिस को बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदारों ने उन्हें दो दिन तक ऊपर नहीं जाने दिया, जिससे मामले पर संदेह बढ़ गया है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि पिछले एक हफ्ते में पूजा के फ्लैट पर कौन-कौन आया था। खासतौर पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के रडार पर है, जिसने दावा किया कि उसने पूजा का मोबाइल मोलड़बंद इलाके से उठाया था और थाने में जमा कराया।
फिलहाल, पुलिस फ्लैट से मिले संदिग्ध पदार्थ की जांच कर रही है और घटना के पीछे के सभी संभावित कारणों को खंगाल रही है। इस दर्दनाक घटना ने समाज में आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
Comments