संवाददाता | मार्च 11, 2025
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सोमवार देर रात एक झुग्गी में भीषण आग लगने से तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान झुग्गी में रखा गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर गया, जिससे आग और भड़क उठी।

रात 2:42 बजे लगी आग, झुग्गी में फंसे मजदूर जिंदा जले
दिल्ली अग्निशमन सेवा को आग लगने की सूचना मंगलवार तड़के 2:42 बजे मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हालांकि, जब तक बचाव दल पहुंचा, तीनों मजदूरों की झुलसकर मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान:
जागे सिंह (गांव खेहरा, जिला बांदा)
श्याम सिंह पुत्र रामपाल (गांव नवादा, औरैया)
कांता प्रसाद पुत्र रामपाल (गांव नवादा, औरैया)
आग से बचने की कोशिश नाकाम, ताला बना मौत का फंदा
हादसे में बचने वाले एकमात्र मजदूर नितिन सिंह ने बताया कि झुग्गी के दरवाजे पर चेन और ताला लगा था, जिसे खोलने की कोशिश के बावजूद श्याम सिंह बाहर नहीं निकल सके। झुग्गी लकड़ी के प्लाईबोर्ड से बनी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई और तीनों मजदूर अंदर ही फंस गए।
आईजीएल पाइपलाइन परियोजना में कर रहे थे काम
मृतक मजदूर आईजीएल पाइपलाइन बिछाने के काम में ठेके पर लगे थे और अस्थायी टेंट में रह रहे थे। हादसे की जांच के लिए पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
हादसे ने मजदूरों की सुरक्षा और अवैध झुग्गियों में रहने की मजबूरी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना बिजली, तंग जगहों और असुरक्षित तरीकों से रहने वाले मजदूरों के लिए सरकारी स्तर पर सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।
क्या असुरक्षित झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे?
Comments