संवाददाता | फरवरी 12, 2025
ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने गांव के बाहर एक हवेली में धारदार हथियार से युवक की हत्या की थी।

मां के महाकुंभ से लौटने के बाद खुला मामला
मृतक की पहचान सतुईया निवासी बंटी (30) के रूप में हुई है, जो 9 फरवरी की शाम से लापता था। लापता होने से पहले वह अपनी पत्नी के साथ गांव में था, जबकि उसकी मां महाकुंभ में दर्शन के लिए गई हुई थी।
मंगलवार शाम जब बंटी की मां महाकुंभ से वापस लौटीं, तो बेटे के गायब होने की खबर मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस ने बंटी का शव बरामद कर तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के पीछे क्या था कारण?
पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में दोस्ती के नाम पर विश्वासघात और आपसी रंजिश के संकेत मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आएगी।
Comments