लखनऊ। रविवार को चौक स्टेडियम में चल रही लाला उमराव मेमोरिया सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में डिवाइन एफसी और टेक्टरों एफसी ने प्रवेश कर लिया है ।
पहले सेमीफाइनल में डिवाइन एफसी ने हानिया एफसी को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं टेक्टरो ने रोमांचक पेनेल्टी शूटआउट केस बाद एलडीए एफसी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा लखनऊ फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में कराया जा रहा है। शहर की सभी प्रतिष्ठित टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में चौक का प्रतिष्ठित प्रेम मिष्ठान भंडार सहयोगी है। प्रेम मिष्ठान के संचालक विनय यादव की खेल में खास रुचि है। डिवाइन के माध्यम से अक्सर वह ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं।
प्रतियोगिता में लखनऊ फुटबॉल फेडरेशन के सचिव कन्हैया लाल, डिवाइन के हेड कोच अभिषेक मिश्रा सही तमाम खेल प्रेमी शामिल रहें।
Comments