top of page

टॉयलेट के हिडन कैमरे से देखता था महिला टीचरों का वीडियो, गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 18 दिस॰ 2024
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | दिसंबर 18, 2024


नोएडा के एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस ने लर्न विद फन प्ले स्कूल के निदेशक नवनीत सहाय को सेक्टर 70 से गिरफ्तार किया है। महिला टीचर कि लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने किराए की बिल्डिंग में प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में शुरू किया था। उसने बताया कि कैमरे में रिकॉर्डिंग नहीं है, मैं लाइव देखता था।

टॉयलेट में हिडन कैमरा


टिप्पणियां

टिप्पणियां लोड नहीं कर सके
लगता है कि कोई तकनीकी समस्या थी। पेज को फिर से कनेक्ट करने या रिफ्रेश करने की कोशिश करें।

Join our mailing list

bottom of page