top of page

जमानत मिलने के बाद उमेश कुमार का चैंपियन पर हमला, 'परिवार पर कीचड़ बर्दाश्त नहीं'

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 28 जन॰
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | जनवरी 28, 2025 रुड़की | रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जमानत मिलने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनकी पत्नी पर तीखा हमला बोला। फायरिंग विवाद में गिरफ्तार उमेश कुमार को रुड़की कोर्ट से सोमवार को जमानत मिली। इसके बाद अपने कैंप कार्यालय में समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने चैंपियन पर निजी टिप्पणियों और उनके परिवार पर कीचड़ उछालने का आरोप लगाया।


उमेश कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी बिरादरी से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत है। उन्होंने चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने "अनियंत्रित" पति को नियंत्रित करें। उमेश ने यह भी कहा कि चैंपियन ने अपने समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जबकि समुदाय ने उन्हें ऊंचा स्थान दिया था।


विधायक ने साफ किया कि वह सर्व समाज की राजनीति करते हैं और किसी जाति विशेष का अपमान नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके परिवार पर कोई कीचड़ उछालेगा, तो वह चुप नहीं बैठेंगे।


Comments


Join our mailing list

bottom of page