top of page

चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक, दिए समुचित व्यवस्था के निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 12 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की गहन समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वास्थ्य सेवाएं, ट्रैफिक प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, पेयजल, ठहरने की व्यवस्था और चिकित्सा सहायता में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

सीएम धामी ने खास तौर पर निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की निगरानी और यात्रियों की संख्या पर सख्त नियंत्रण रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने यह भी कहा कि हर ज़िले में कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क सक्रिय रहें ताकि किसी को भी जानकारी और सहायता में परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने सभी ज़िलाधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा अनुभव प्रदान करें।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page