गोमती नगर में बनेंगे दो नए बिजली उपकेंद्र, 45 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
- ब्यूरो

- 9 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में बिजली व्यवस्था को और दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बिजली आपूर्ति में स्थिरता और वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से दो नए बिजली उपकेंद्र (सब-स्टेशन) स्थापित करने की मंजूरी दी है।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन उपकेंद्रों के निर्माण से गोमती नगर और उसके आसपास के इलाकों, जैसे विशाल खंड, विनीत खंड, विराज खंड, और विवेक खंड, में रहने वाले लगभग 45,000 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में इन क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते लोड और पुरानी लाइनों की वजह से वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या बनी रहती है।
अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना लखनऊ इलेक्ट्रिक सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन (लेसा) की योजना का हिस्सा है, जिसमें शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोड डिस्ट्रीब्यूशन को संतुलित करने पर फोकस किया जा रहा है। नए उपकेंद्रों के बनने से पुरानी लाइनों पर दबाव कम होगा और बिजली की ट्रिपिंग की घटनाओं में भी कमी आएगी।
प्रस्ताव के अनुसार, पहला उपकेंद्र गोमती नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में जबकि दूसरा उपकेंद्र चिनहट रोड के पास बनेगा। दोनों केंद्रों से 33/11 केवी लाइनें निकाली जाएंगी, जो घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करेंगी।
ऊर्जा विभाग ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसे अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विभागीय मंत्री ने कहा कि सरकार राजधानी की बिजली व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है। लखनऊ जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में बिजली व्यवस्था को आधुनिक और स्थायी बनाना प्राथमिकता है।
इन उपकेंद्रों के शुरू होने के बाद गोमती नगर के उपभोक्ताओं को न केवल निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी बल्कि वोल्टेज की स्थिरता और लाइन लॉस में भी सुधार होगा।





टिप्पणियां