संवाददाता | फरवरी 10, 2025
मथुरा। नगर निगम अधिकारी बनकर व्यापारियों को ठगने वाले चार अंतरराज्यीय बदमाशों को मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी प्रतिष्ठित व्यापारियों को सस्ते दामों पर घी, रिफाइंड और कोल्ड ड्रिंक्स का लालच देकर लाखों रुपये ठगते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 1.70 लाख रुपये, तीन तमंचे, छह कारतूस और एक कार बरामद की है। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ के बाद चारों गिरफ्तार, तीन को लगी गोली
मथुरा कोतवाली और एसओजी टीम ने रविवार देर रात माल गोदाम रोड पर घेराबंदी कर इन बदमाशों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें प्रिंस अदलखा उर्फ मुच्छी, राजकुमार और विजय कुमार घायल हो गए, जबकि चौथा आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजू सुरक्षित पकड़ा गया। सभी आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।
ठगी का अनोखा तरीका, ‘गुप्ताजी नगर निगम’ से करते थे कॉल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हर ठगी के लिए नया मोबाइल और फर्जी पते पर सिम खरीदते थे। ट्रू कॉलर पर "गुप्ताजी नगर निगम" नाम सेव कर व्यापारी से संपर्क करते थे। फिर नगर निगम अधिकारी बनकर प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों, थोक विक्रेताओं और कोल्ड ड्रिंक सप्लायर्स को फोन कर सस्ते दामों में सामान देने का झांसा देते थे।
बदमाश व्यापारियों को डीलिंग के लिए नगर निगम कार्यालय बुलाते थे, जहां उन्हें गुमराह कर नकदी लेकर फरार हो जाते थे। विश्वास बढ़ाने के लिए वे नकली रसीद और गेट पास भी उपलब्ध कराते थे।
देशभर में फैला गिरोह, कई राज्यों में दे चुके वारदात को अंजाम
गिरफ्तार बदमाशों ने मथुरा में 31 जनवरी 2025 को एक प्रतिष्ठित मिठाई व्यापारी से 1.87 लाख रुपये और 13 दिसंबर 2024 को एक कोल्ड ड्रिंक थोक सप्लायर से 86 हजार रुपये ठगने की बात कबूली है। इसके अलावा, गिरोह ने गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, कानपुर, दिल्ली, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हरियाणा और देहरादून में भी व्यापारियों को इसी तरह चूना लगाया है।
ठगी के बाद मिटा देते थे सबूत
बदमाश वारदात के बाद तुरंत इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड और मोबाइल को तोड़कर फेंक देते थे, ताकि उन तक पुलिस न पहुंच सके। मथुरा पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की तलाश में थी और आखिरकार मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब इन बदमाशों के अन्य साथियों और अपराधों की विस्तृत जांच कर रही है।
Comments