top of page

गुडंबा में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 42 लाख की चोरी, सीसीटीवी में दीवार फांदता दिखा चोर

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 30 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन

ree

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में चोरों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। बदमाश घर से करीब दो लाख रुपये नकद और 42 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के समय पूरा परिवार वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर गया हुआ था।

आदिल नगर निवासी मोहम्मद अकबर अली सीतापुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वे अपने पिता असगर अली (सेवानिवृत्त शिक्षक), मां जन्नतुल निशा, पत्नी तमन्ना, बहन आफरीन बानो और बहनोई डॉ. सईद के साथ रहते हैं। 23 अक्तूबर को अकबर अली अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जबकि उनके पिता, मां, बहन और बहनोई बसहा स्थित अपने दूसरे घर चले गए थे। 26 अक्तूबर को डॉ. सईद घर देखने आए तो सब कुछ सामान्य था, लेकिन 29 अक्तूबर की शाम करीब 7:30 बजे जब अकबर अली अपनी पत्नी के साथ लौटे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। अलमारियों के लॉकर भी तोड़े गए थे और उनमें रखी नकदी तथा जेवरात गायब थे।

अकबर अली ने बताया कि जनवरी महीने में उनकी और उनकी बहन की शादी हुई थी। घर में मां के पुश्तैनी जेवरों के अलावा पत्नी और बहन के सभी सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे, जिन्हें चोर उठा ले गए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये और नकदी करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।

पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक घर की दीवार फांदकर अंदर जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर टेढ़ी पुलिया चौकी इंचार्ज अर्पित गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित की तहरीर पर गुडंबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का दावा किया गया है।

 
 
 

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page