कोविड को लेकर उत्तराखंड अलर्ट
- ब्यूरो
- 23 मई
- 1 मिनट पठन

देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने राज्य को कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने और सतर्कता बढ़ाने को कहा है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। इसी बीच उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन चरम पर है, जिसमें भारी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक इन्हीं राज्यों समेत देश-विदेश से पहुंच रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिसे रोकने के लिए पहले से तैयारियां की जा रही हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि राज्य में अभी कोविड की स्थिति सामान्य है, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध मरीज की जांच में यदि संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा, ताकि वायरस के स्वरूप की जानकारी मिल सके।
इसके अलावा कोविड जांच, संक्रमितों की संख्या, और अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति से संबंधित समस्त जानकारी अनिवार्य रूप से IDSP पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। राज्य सरकार की इस सक्रियता का उद्देश्य संक्रमण की किसी भी संभावित लहर को समय रहते नियंत्रित करना है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Comentarios