top of page

मौसम का बदलता मिजाज: दिन में गर्मी, रात में सर्दी, 12 फरवरी से चलेगी तेज हवा

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 10, 2025


कानपुर। शहर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दिन में तेज धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि रात में ठंड का असर बरकरार है। इस उतार-चढ़ाव के कारण किसानों के लिए खेतों में नमी बनाए रखना चुनौती बन गया है। मौसम विभाग ने 12 फरवरी से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है, जिससे आंधी जैसा असर महसूस होगा।

 
weather update
 

मौसम में बदलाव का कारण और प्रभाव

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अब जम्मू-कश्मीर से आगे पूर्व दिशा की ओर बढ़ गया है, जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी सर्द और शुष्क हवाओं की गति बढ़ेगी। हिमालय में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगेगा।


रविवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक रहा। शनिवार की तुलना में तापमान 2 डिग्री बढ़ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है।


खेतों की नमी घटने से सिंचाई जरूरी

डॉ. पांडेय के अनुसार, पिछले 15 दिनों से जारी इस मौसमी बदलाव से खेतों की नमी तेजी से घट रही है। बारिश की कोई संभावना न होने के कारण किसानों को नियमित रूप से खेतों की निगरानी करनी होगी और सिंचाई पर विशेष ध्यान देना होगा।


बढ़ रहे चर्म रोग और बुखार के मरीज

मौसम में बदलाव के कारण लोगों में त्वचा रोग और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को उन्नाव के 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1,785 मरीजों ने जांच कराई।

स्वास्थ्य मेले में 143 मरीज त्वचा रोग, 124 पेट संबंधी बीमारी, 77 बुखार, 78 सांस की समस्या, 12 नेत्र रोग, 25 डायबिटीज, 38 हाई ब्लड प्रेशर और 23 लिवर रोग से पीड़ित मिले। डॉक्टरों ने 35 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच कराई, लेकिन कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला।


त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण खुजली और त्वचा संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, 12 मरीजों में टीबी के लक्षण मिलने पर उनके बलगम की जांच के लिए सैंपल भेजे गए, जबकि 28 मरीजों में एनीमिया (रक्त की कमी) पाई गई, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्वास्थ्य मेले में 28 गर्भवती महिलाओं का भी परीक्षण किया गया।


12 फरवरी के बाद तेज हवाओं से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 12 फरवरी से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे आंधी जैसा असर महसूस होगा। दिन में गर्मी और सुबह-रात को ठंडक बनी रहेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बदलते मौसम में सतर्क रहें और जरूरी एहतियात बरतें।

 


टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page