संवाददाता | फरवरी 28, 2025
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 27 और 28 फरवरी की मध्यरात्रि को गल्ला मंडी में भीषण आग लग गई। यह घटना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
दमकल टीम ने पाया काबू, प्रशासन अलर्ट
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस भीषण आग के नाटकीय दृश्य सामने आए, जिनमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिख रही हैं।

घबराए स्थानीय लोग, आग का कारण अज्ञात
आग लगने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
24 घंटे में दूसरी आग की घटना
गुरुवार रात को भी नेहरू नगर क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई थी। यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक टीवी दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे पूरी इमारत चपेट में आ गई।
आठ परिवारों को सुरक्षित निकाला गया
घटना के दौरान आठ परिवार इमारत में फंसे हुए थे। स्थानीय लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, हालांकि, एक महिला झुलस गई।
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
Comments