
लखनऊ। एआईएफएफ और लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से चल रही टेक्ट्रो लखनऊ बेबी लीग अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। छह महीने तक चले इस लीग में 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया। कल फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
हर वर्ग में फाइनल मैच खेलने वाली टीमें इस प्रकार हैं:
U14: बीएफए बनाम एलडीए एफसी
U12: टीएफए एलीट बनाम डिवाइन एफसी
U10: टीएफए एलीट बनाम फीनिक्स फुटबॉल अकादमी
U8: टीएफए एलीट बनाम टीएफए एलीट लिटिल वारियर्स
ये मुकाबले खिलाड़ियों के हुनर और जोश का गवाह बनेंगे। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अवसर है।
Comments