top of page

करोड़ों की सम्पत्ति परिवार को दी लेकिन किसे ने नहीं किया दाह संस्कार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | जनवरी 22, 2025


पानीपत। मॉडल टाउन के अमरजीत ने पांच एकड़ जमीन और अपनी कोठी बेचकर बेटी, बहन एवं पत्नी को करोड़ों रुपये दे दिए। जब अमरजीत के पास देने को कुछ नहीं रहा तो परिवार के लोग उन्हें वृद्ध आश्रम में छोड़कर पानीपत से चले गए।वह वृद्ध आश्रम में बीमार पड़े तो आश्रम के प्रतिनिधियों ने उन्हें जन सेवा दल के अपना आशियाना में छोड़ दिया। चार साल बाद उनकी मौत हो गई। जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में तीन दिन से उनका शव अंतिम संस्कार के इंतजार में रहा ।


बेटी, पत्नी और बहनों को उनकी मौत की सूचना दी, उन्होंने अंतिम संस्कार में आने से मना कर दिया।


अब मंगलवार को जन सेवा दल के सदस्य असंध रोड स्थित शिवपुरी में उनका शव का अंतिम संस्कार किया।

 
मॉडल टाउन के अमरजीत

 

Comments


Join our mailing list

bottom of page