ब्यूरो | नवंबर 12, 2024
आज से एयरलाइन विस्तारा का मर्जर एयर इंडिया में हो गया। इसके बाद एयर इंडिया देश की इकलौती फुल सर्विस कैरियर रहेगी।
बता दें पिछले 17 साल में फुल सर्विस कैरियर की संख्या 5 घटकर एक हो गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस मर्जर के बाद एयर इंडिया का डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स का दबदबा बढ़ेगा।
एयर इंडिया फुल सर्विस और लो कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस दोनों को ऑपरेट करने वाली इकलौती डोमेस्टिक एयरलाइन होगी।
विस्तारा में टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी है। अब मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस को नई इंटीग्रेटेड एयरलाइन में 25.1 फीसदी की हिस्सेदारी होगी।
मर्जर के बाद पहले महीने में विस्तारा टिकट वाले 115000 से ज्यादा मुसाफिर एयर इंडिया की फ्लाइट्स में सफर करेंगे।
Also read: - बाल झड़ने के घरेलू उपाय...
Comments