top of page

एएसपी की पत्नी नितेश की आत्महत्या: CCTV में सामने आई चौंकाने वाली हरकत, बेटे पर उतारा गुस्सा; प्रताड़ना का आरोप

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 1 अग॰
  • 2 मिनट पठन

ree

लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) की आत्महत्या मामले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। गुरुवार को जारी इस वीडियो में नितेश अपने 12 वर्षीय ऑटिज्म से पीड़ित बेटे अनिकेत पर गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं। यह वीडियो उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ।

54 सेकंड के इस वीडियो में अनिकेत बेड पर लेटा हुआ दिख रहा है, जबकि डेढ़ साल का छोटा बेटा फर्श पर टहलता नजर आता है। वीडियो में नितेश पहले तकिए से अनिकेत का मुंह चार सेकंड तक दबाती हैं, फिर 13 सेकंड तक उसका गला दबाती हैं। बेटे के छटपटाने पर वह उसे छोड़ देती हैं और चुपचाप उसके पास बैठ जाती हैं।

नितेश के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को लिखित अनुरोध के बाद वह बहन का शव लेकर फिरोजाबाद गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। नितेश को मुखाग्नि उनके डेढ़ साल के बेटे ने दी। नितेश के पिता राकेश बाबू, बसपा से 2007 से 2017 तक टुंडला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

डीसीपी मध्य, आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एएसपी मुकेश गुरुवार को वाराणसी ड्यूटी पर जाने वाले थे, इसलिए उन्होंने पहले ही नितेश के पिता को घर बुलाया था। लेकिन बुधवार को जब वह पहुंचे, तो नितेश मृत अवस्था में मिलीं।

बुधवार शाम को नितेश ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। नितेश के भाई प्रमोद ने एएसपी मुकेश पर एक महिला के साथ नजदीकियों और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से उनकी बहन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

हालांकि अभी तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वहीं, एएसपी के परिजनों का कहना है कि नितेश डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page