ऋषिकेश: कौड़ियाला के पास बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर
- संवाददाता
- 5 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित कौड़ियाला के पास रविवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड रोडवेज की एक बस और यात्रियों से भरी कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कई लोग घायल, बचाव कार्य जारी
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में सवार यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, हालांकि किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
तीव्र गति और मोड़ बना हादसे की वजह?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना स्थल एक तीव्र मोड़ पर स्थित है, जहां अकसर वाहन तेज रफ्तार में होते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि या तो ओवरटेकिंग के प्रयास में या तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण बिगड़ने से हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हटाया। प्रशासन ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है, खासकर पहाड़ी मार्गों पर।
Comments