उत्तर प्रदेश | उन्नाव के अजगैन क्षेत्र में गुरुवार सुबह कानपुर-लखनऊ हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी मार्शल जीप रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में मध्यप्रदेश निवासी सुरेश तिवारी (55) और उनकी बेटी राधा व्यास (30) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ। हादसे के चलते हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे बाद में हटाया गया।

Comments