top of page

उत्तर प्रदेश में दो मालगाड़ियों की भिड़ंत, इंजन पटरी से उतरा; लोको पायलट व गार्ड घायल

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 4, 2025


फतेहपुर में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-दिल्ली डीएफसी अपलाइन बाधित


उत्तर प्रदेश | फतेहपुर में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिससे एक इंजन पटरी से उतर गया और हावड़ा-दिल्ली डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की अपलाइन ठप हो गई। हादसे में लोको पायलट और गार्ड घायल हो गए, जबकि डाउनलाइन पर यातायात सामान्य बना हुआ है। रेलवे की टीमें ट्रैक बहाल करने में जुटी हुई हैं।

 
उत्तर प्रदेश में दो मालगाड़ियों
 

रेड सिग्नल पर खड़ी थी मालगाड़ी, पीछे से आई ट्रेन ने मारी टक्कर

घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर गांव के पास हुई। प्रयागराज से कोयला लेकर कानपुर जा रही मालगाड़ी, रेड सिग्नल पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी मालगाड़ी के गार्ड सोनू वर्मा ने कूदकर जान बचाई, लेकिन उन्हें चोटें आईं। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के लोको पायलट अनुज राय भी जख्मी हो गए।


इंजन खंदक में गिरा, राहत कार्य जारी

टक्कर के चलते एक इंजन पटरी से उतरकर खंदक में जा गिरा, जबकि टकराने वाली मालगाड़ी की गार्ड बोगी भी ट्रैक से उतर गई। इससे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की अपलाइन पूरी तरह ठप हो गई। रेलवे के इंजीनियर, ट्रैकमैन और सिग्नल विभाग की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई हैं।


रेलवे कर रहा जांच, यात्री ट्रेनों पर कोई असर नहीं

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसे के पीछे सिग्नल उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है। विभागीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। रेलवे दारोगा दीपक यादव ने बताया कि यह दुर्घटना सिर्फ मालगाड़ियों को प्रभावित कर रही है, जबकि यात्री ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


रेलवे प्रशासन ने जल्द से जल्द अपलाइन बहाल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मालगाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो सके।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page