ब्यूरो | जनवरी 29, 2025
देहरादून। उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा की तर्ज पर अब शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने में जुटी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर 2024 को ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से इस पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य प्रदेश में सालभर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आमद बनाए रखना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के दौरान इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है, और मैं भी इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहता हूं।” उन्होंने युवाओं और खिलाड़ियों से सर्दियों में राज्य की यात्रा करने और एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेने का आह्वान किया।

आदि कैलाश यात्रा को नई पहचान
प्रधानमंत्री मोदी की 12 अक्तूबर 2024 को पिथौरागढ़ यात्रा के दौरान पार्वती कुंड में पूजा और आदि कैलाश के दर्शन से इस तीर्थयात्रा को खासा बढ़ावा मिला है। इसके बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।
ग्रीन गेम्स का संदेश
राष्ट्रीय खेलों को "ग्रीन गेम्स" की संज्ञा देते हुए पीएम मोदी ने प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि इस बार ई-वेस्ट से बने मेडल और ट्रॉफी प्रदान की जा रही हैं, और मेडल विजेताओं के नाम पर पौधारोपण की पहल की गई है।
खेलों में ऐतिहासिक सुधार
पीएम मोदी ने खेलों में सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले दस वर्षों में खेल बजट 20 गुना बढ़ाया गया है और खेलो इंडिया के तहत करोड़ों का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों के एक संदेश का उल्लेख करते हुए कहा, “वे मुझे प्रधानमंत्री नहीं, परम मित्र मानते हैं।”
यूसीसी को बताया खेल भावना के समान
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (UCC) को खेल भावना से जोड़ते हुए कहा कि खेलों में भेदभाव नहीं होता, सभी समान होते हैं। यही भावना यूसीसी की भी है। उन्होंने धामी सरकार को इस ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई दी।
उत्तराखंड में बढ़ती पर्यटन और खेल गतिविधियां राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
Bình luận