top of page

उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान होगा और सटीक, लगेंगे तीन नए डॉप्लर रडार

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 2 जून
  • 1 मिनट पठन

आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाने वाले उत्तराखंड राज्य में मौसम संबंधी जानकारी को और अधिक सटीक और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग राज्य में तीन नए डॉप्लर रडार स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इन रडारों की मदद से बादल फटने, भारी वर्षा जैसी आपदाजनक स्थितियों का पूर्वानुमान पहले से लगाया जा सकेगा, जिससे समय रहते सुरक्षा उपाय अपनाए जा सकें।

इस पहल का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर मौसम की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में मदद प्रदान करना है। नए रडार लगने से राज्य की मौसम निगरानी प्रणाली और अधिक मजबूत होगी, जिससे आमजन को भी समय पर चेतावनी मिल सकेगी।

Commenti


Join our mailing list

bottom of page