top of page

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बिगड़ा, दून सहित सात जिलों में बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 5 जून
  • 1 मिनट पठन



उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। देहरादून समेत सात जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

बिजली गिरने और तेज बारिश का खतरा

प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। खासकर मैदानी इलाकों में बिजली चमकने और तेज बारिश की आशंका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने और सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

छह जून तक रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी छह जून तक पूरे राज्य में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जहां कुछ क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, वहीं तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद सात से दस जून तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Comments


Join our mailing list

bottom of page