top of page

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, स्कूल बंद

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 7 अग॰
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। पिछले कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में हाल ही में आई आपदा के बाद एहतियातन यह अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटों में कई जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में 222.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले कुछ घंटों तक बिजली की गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इस वजह से पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते केदारनाथ और मद्महेश्वर की यात्रा को अगले दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। बुधवार को भी खराब मौसम के कारण यात्रा रोक दी गई थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच सभी पड़ावों पर तैनात अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों और यात्रियों को भी दो दिन तक पैदल यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

इसी बीच, फूलों की घाटी में भी पर्यटकों की आवाजाही बुधवार को वन विभाग द्वारा रोक दी गई। मंगलवार को यहां से करीब 150 पर्यटकों को गाइडों की सहायता से सुरक्षित निकाला गया था। नंदा देवी नेशनल पार्क के उप निदेशक तरुण एस ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से घाटी में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बृहस्पतिवार को घाटी को खोलने का निर्णय मौसम और सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।


टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page