उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज: मैदानी इलाकों में बारिश, पहाड़ों में तेज हवाएं और अलर्ट जारी
- संवाददाता
- 2 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जबकि पर्वतीय जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं। रविवार को हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह मौसम साफ हो गया, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दो जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों के लिए तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि पांच जून तक पूरे प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Comments