top of page

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से लौटी ठंड

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 16, 2025


देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, गोरसो और हर्षिल की चोटियों पर हिमपात दर्ज किया गया, जबकि देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में रिमझिम बारिश ने ठंड बढ़ा दी। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जिससे राज्यभर में फिर से सर्दी लौट आई है।

 
weather update
 

चारधाम में हिमपात, निचले इलाकों में रिमझिम बारिश

शनिवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश हुई। दोपहर बाद चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हुई। देहरादून में सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर में धूप निकल आई, लेकिन रात के समय ठिठुरन बढ़ गई।


मौसम विभाग का पूर्वानुमान: 20 फरवरी को फिर गिर सकता है तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। आगामी 20 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फिर से बारिश और हिमपात हो सकता है।


शहरों में तापमान (डिग्री सेल्सियस)

  • देहरादून: अधिकतम 23.6 | न्यूनतम 10.3

  • ऊधमसिंह नगर: अधिकतम 24.2 | न्यूनतम 6.7

  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 13.1 | न्यूनतम 7.1

  • नई टिहरी: अधिकतम 10.6 | न्यूनतम 4.4


मसूरी में ठंड ने बढ़ाई परेशानी

मसूरी में शनिवार को अचानक हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे रहे छात्रों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मौसम गर्म था और धूप में अप्रैल-मई जैसी गर्मी महसूस हुई थी, लेकिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई बूंदाबांदी के बाद ठंड फिर लौट आई। हालांकि, बाद में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली।


मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

 

Comentários


Join our mailing list

bottom of page