top of page

उत्तराखंड में बढ़ेगी तपिश, देहरादून में नहीं होगी बारिश; नैनीताल में सुहावना मौसम बरकरार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 13, 2025


उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे पहाड़ से मैदान तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देहरादून में बारिश के कोई आसार नहीं हैं, जिससे गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, नैनीताल में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे पर्यटकों के लिए यह वीकेंड खास रहने वाला है।


देहरादून में बढ़ेगा तापमान, बारिश की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। बुधवार को राजधानी में सुबह से तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी बढ़ने से सुबह और शाम की ठंडक में कमी आई है।


पिछले आठ वर्षों में यह फरवरी सबसे कम ठंडी साबित हो रही है। IMD के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और तेज धूप के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी।

 
weather update
 

नैनीताल में सुहाना मौसम, वीकेंड पर पर्यटकों की बढ़ेगी संख्या

नैनीताल में बुधवार को पूरे दिन हल्की ठंड के साथ चटख धूप खिली रही। दोपहर बाद हल्के बादल छाए और कुछ देर के लिए तेज हवाएं चलीं, लेकिन मौसम शुष्क बना रहा।


पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नैनीताल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि आद्रता 80 प्रतिशत रही।


हवा की रफ्तार बढ़ेगी, पाला गिरने की संभावना नहीं

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस महीने पश्चिमी विक्षोभ की कोई संभावना नहीं है, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी। एरीज के वरिष्ठ वायुमंडलीय वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह के मुताबिक, पाला नहीं गिरने से रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक बना हुआ है, जिससे ठंड का असर काफी कम हो गया है।


उत्तराखंड के प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)

  • देहरादून: अधिकतम 25.2, न्यूनतम 10.8

  • ऊधमसिंह नगर: अधिकतम 27.0, न्यूनतम 5.5

  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 16.4, न्यूनतम 2.6

  • नई टिहरी: अधिकतम 17.8, न्यूनतम 5.8


अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में बारिश की संभावना नहीं है, जिससे देहरादून समेत अन्य शहरों में गर्मी बढ़ सकती है। नैनीताल में सुहावने मौसम का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों के लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है।

 

Commentaires


Join our mailing list

bottom of page