उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 44 IAS, IFS और PCS अधिकारियों के तबादले, पांच जिलों के डीएम बदले
- ब्यूरो

- 13 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, कुल 44 IAS, IFS और PCS अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किए गए हैं। इनमें पांच जिलों के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण भी शामिल है।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना को पद से हटाकर महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग तथा अपर सचिव नियोजन बनाया गया है। उनकी जगह अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया डीएम नियुक्त किया गया है। चमोली के डीएम संदीप तिवारी को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है, जबकि अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार को चमोली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
बागेश्वर के डीएम आशीष कुमार भटगांई को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है। हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर का डीएम और रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का डीएम नियुक्त किया गया है।
सचिव स्तर पर भी कई अहम बदलाव हुए हैं। सचिव वित्त दिलीप जावलकर से ग्राम्य विकास और ग्रामीण निर्माण विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। सचिव पशुपालन एवं सहकारिता डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम से मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव से पंचायतीराज और खाद्य आयुक्त का कार्यभार हटाकर उन्हें महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव रणवीर सिंह चौहान को महानिदेशक कृषि एवं उद्यान पद से मुक्त कर आयुक्त खाद्य नियुक्त किया गया है। सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व धीराज सिंह गर्ब्याल को ग्राम्य विकास, ग्रामीण सीपीडी और यूजीवीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएफएस डॉ. पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायतीराज विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईएएस विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस विनीत कुमार से वन विभाग का प्रभार हटाकर उन्हें अपर सचिव श्रम विभाग बनाया गया है, जबकि हिमांशु खुराना को वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस आलोक कुमार पांडे को डीएम अल्मोड़ा से हटाकर पीएमजीएसवाई, सूचना प्रौद्योगिकी और आईटीडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार दिया गया है।
वहीं, आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को डीएम पिथौरागढ़ से हटाकर अपर सचिव एवं निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। अपर सचिव प्रकाश चंद्र को आयुक्त दिव्यांगजन नियुक्त किया गया है।
पीसीएस स्तर पर भी कई अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। गिरधारी सिंह रावत को सचिव लोक सेवा आयोग से मुक्त कर अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता बनाया गया है। ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, अशोक कुमार पांडे को सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और सुंदर लाल सेमवाल को निदेशक उद्यान नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, जय भारत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, युक्ता मिश्र को एडीएम अल्मोड़ा और परितोष वर्मा को नगर आयुक्त हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, अन्य पीसीएस अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर तैनाती दी गई है।
यह फेरबदल राज्य में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और नई जिम्मेदारियों के सुचारु निर्वहन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।





टिप्पणियां