top of page

उत्तराखंड : पंचायत चुनाव के शैडो एरिया में पुलिस वायरलेस और सैटेलाइट फोन से मिलेगी जानकारी

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 23 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

ree

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उन क्षेत्रों में जहां मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, वहां चुनावी सूचनाएं अब पुलिस के वायरलेस सेट और सैटेलाइट फोन के माध्यम से साझा की जाएंगी। इस संबंध में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में लोक निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन समेत सभी प्रमुख विभागों के नोडल अफसर शामिल हुए। निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि चुनाव अवधि में सभी विभागों के कंट्रोल रूम 24x7 सक्रिय रहेंगे और किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चुनाव दल समय से अपने गंतव्य पर पहुंचें, इसकी पूरी जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों की होगी। यदि कहीं सड़क अवरुद्ध होती है, तो संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई कर रास्ता खुलवाएंगे। संचार व्यवस्था को भी हर हाल में दुरुस्त रखने को कहा गया है।

मौसम की स्थिति, आपदा संभावनाओं और सड़क मार्गों पर लगातार नजर रखने के निर्देश जिलाधिकारियों और प्रेक्षकों को दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि चुनाव में तैनात सभी टीमें सतर्क हैं और उनका प्राथमिक उद्देश्य पोलिंग पार्टियों का सुरक्षित आवागमन और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है।

टिप्पणियां


Join our mailing list

bottom of page