top of page

उत्तराखंड: तीन पुलिसकर्मियों समेत सात ने मिलकर 20 हजार डॉलर और पांच लाख की डकैती, सभी गिरफ्तार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 3, 2025


उत्तराखंड | उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों ने मिलकर 20 हजार डॉलर और पांच लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। सस्ती दरों पर डॉलर और रुपये बदलने का झांसा देकर यह संगठित अपराध किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर सभी सातों को गिरफ्तार कर लिया है।

 
Police
picture show to display story
 

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

ऋषिकेश के आदर्श ग्राम निवासी यशपाल सिंह असवाल ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई, जिसने उन्हें 20 हजार डॉलर कम दाम में एक्सचेंज करवाने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान, कुंदन के परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान ने इस सौदे में रुचि दिखाई।

इसी लेन-देन के दौरान, पुलिसकर्मियों की संलिप्तता से यह सौदा डकैती में बदल गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जांच तेज की और सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर डकैती के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।


पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने इस मामले को गंभीर वित्तीय अपराध मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना ने सुरक्षा बलों की संलिप्तता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर पुलिस विभाग आंतरिक जांच कर सकता है

उत्तराखंड पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे किसी भी पद पर हों

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page