इस साल नहीं होगी मोटो जीपी रेस, सीएसआर फंड न मिलने से आयोजन रद्द
- संवाददाता

- 17 जुल॰
- 1 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस वर्ष होने वाली अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस रद्द कर दी गई है। पिछले साल के सफल आयोजन के बाद 2025, 2026 और 2027 के लिए डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ तीन वर्षीय करार हुआ था, लेकिन इस वर्ष के आयोजन पर अनुमानित 150 करोड़ रुपये खर्च होने थे, जिनमें से 100 करोड़ रुपये कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) फंड से जुटाने की योजना थी। परंतु यह फंड सीएसआर मानकों में न आने के कारण नहीं मिल सका, जिससे इस बार का आयोजन स्थगित करना पड़ा है।
इस रेस के आयोजन की जिम्मेदारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की साझा थी। जुलाई 2023 में लखनऊ में डोर्ना स्पोर्ट्स और इन्वेस्ट यूपी के बीच अनुबंध हुआ था। आयोजन पर कुल 150 करोड़ रुपये खर्च होने थे, जिसमें से 80 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस के रूप में डोर्ना स्पोर्ट्स को दिए जाने थे।
प्रस्ताव था कि प्रदेश की विभिन्न कंपनियों से स्पॉन्सरशिप और सीएसआर के माध्यम से फंडिंग की जाएगी। इसके लिए एक एस्क्रो खाता भी खोलने पर सहमति बनी थी, जिसमें तीनों प्राधिकरणों को 12.5 करोड़ रुपये जमा कराने थे। आयोजन की योजना को लेकर एक समिति का गठन भी कर दिया गया था।
लेकिन शासन के उच्च सूत्रों के अनुसार, आयोजन की प्रमुख शर्तों में शामिल 100 करोड़ रुपये का सीएसआर फंड, सीएसआर के दायरे से बाहर होने की वजह से नहीं मिल पाया। इसी कारण, रेस को इस साल के लिए टालना पड़ा है।





टिप्पणियां