संवाददाता | फरवरी 19, 2025
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना की प्राथमिक वजह चालक को झपकी आना मानी जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
दुर्घटना सुबह 4:30 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र में 52.600 किलोमीटर पर हुई। श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद दिल्ली स्थित अपने घर लौट रहे थे, जब उनकी तेज रफ्तार कार अचानक आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।
हादसे में जान गंवाने वाले
कुणाल (35 वर्ष)
रंजीत (45 वर्ष)
प्रेमलता (20 वर्ष) – रंजीत की पुत्री
सभी मृतक मूल रूप से ग्राम खानपुर, थाना बारसोलीगंज, जिला नवादा (बिहार) के निवासी थे और फिलहाल आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में रहते थे।
तीन अन्य घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
माधव (चालक), निवासी ग्राम बडसू, थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर
रूपा देवी – कुणाल की पत्नी
रीता देवी (40 वर्ष) – रंजीत की पत्नी
पुलिस व यूपीडा टीम ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर के इंस्पेक्टर राजीव राघव और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और प्राथमिक जांच में हादसे की वजह चालक को झपकी आना मानी जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर हाईवे पर यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत को दर्शाता है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान पर्याप्त आराम लेकर ही वाहन चलाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Comentários