संवाददाता | मार्च 1, 2025
आगरा: अब आगरा मेट्रो सिर्फ सफर के लिए नहीं, बल्कि खास मौकों के जश्न का नया ठिकाना बन चुकी है। लोग सगाई, जन्मदिन, किटी पार्टी जैसे आयोजनों के लिए मेट्रो को चुन रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इस सुविधा को 500 रुपये की टोकन मनी के साथ उपलब्ध कराया है, जहां यात्री अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।

मेट्रो में बढ़ रही है आयोजनों की संख्या
छह किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर कार्यक्रमों की मांग लगातार बढ़ रही है। यूपीएमआरसी द्वारा सिर्फ 500 रुपये की टोकन मनी जमा कर आयोजन की अनुमति दी जाती है, हालांकि यात्रियों को अपने टिकट अलग से खरीदने पड़ते हैं। इस टोकन मनी से मेट्रो डिब्बों को गुब्बारों और अन्य सजावट से सजाया जाता है।
पहले इस सुविधा के लिए 5000 रुपये शुल्क निर्धारित था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 500 रुपये कर दिया गया। सात मार्च 2024 को आगरा मेट्रो के छह स्टेशनों पर संचालन शुरू हुआ था, और तब से यह लोगों की पसंदीदा जगह बन गई है।
किटी पार्टी और सगाई समारोह भी हुए आयोजित
शुक्रवार को ताज रॉयल सोसाइटी के जॉली फ्रेंड्स ग्रुप की महिलाओं ने मेट्रो में किटी पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने "ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे" जैसे गीत गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बताया कि हाल ही में मेट्रो में हल्दी और सगाई के कार्यक्रम भी हो चुके हैं।
Comments