संवाददाता | फरवरी 14, 2025
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में महिलाओं से पर्स लूटने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित की पहचान देवेंद्र उर्फ कालू के रूप में हुई है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित भदेसी पुल के पास मौजूद है। इस पर गांधीपार्क थाना प्रभारी एसपी सिंह और एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पहले भी कर चुका है लूटपाट
गिरफ्तार आरोपित देवेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने 12-13 नवंबर की रात मीनाक्षी पुल और दोदपुर में महिलाओं से पर्स लूटे थे। लूट के दौरान मिले मोबाइल को बेचकर उसे मात्र 1,000 रुपये मिले, जबकि बाकी रकम उसके साथी कपिल और मोहित ले गए थे। पुलिस ने दोनों को पहले ही 17 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
25 हजार रुपये का इनामी था बदमाश
महिला लूटकांड के बाद पुलिस ने देवेंद्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ लूट और अन्य गंभीर अपराधों के 20 मामले दर्ज हैं।
क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने देवेंद्र के पास से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है। फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments