संवाददाता | फरवरी 15, 2025
अयोध्या। राम मंदिर में गणतंत्र दिवस से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला और बजरंग बली के दर्शन कर रहे हैं, जिससे रामनगरी में भारी भीड़ उमड़ रही है।

भोर से लगी लंबी कतारें
शुक्रवार तड़के सुबह पांच बजे जैसे ही राम मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की लंबी कतारें रामजन्मभूमि पथ पर देखी गईं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक करीब ढाई लाख भक्त दर्शन कर चुके थे, जबकि देर रात तक यह संख्या चार लाख के पार पहुंचने का अनुमान है।
पुलिस प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उन्हें सीधे दर्शन के लिए भेजा गया, जिससे मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ न हो। सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं के बैग और मोबाइल जमा कराने के लिए बने लॉकर भी कम पड़ गए, जिससे कई भक्तों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
हनुमानगढ़ी में भी उमड़ी भीड़
राम मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। भक्तिपथ और रामपथ पूरी तरह खचाखच भरे नजर आए। हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास के अनुसार, भक्तों को जल्द से जल्द दर्शन कराकर बाहर निकाला जा रहा है ताकि व्यवस्था बनी रहे।
स्थानीय निवासियों पर असर
अयोध्या में लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात प्रतिबंधों के कारण कई लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। प्रशासन का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और श्रद्धालुओं को सुचारु दर्शन व्यवस्था देने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
Comments