top of page

अयोध्या में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हाईवे लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | जनवरी 31, 2025


उत्तर प्रदेश | अयोध्या में पुलिस ने लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल की गई कार समेत लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने हाईवे पर एक यात्री को बंधक बनाकर उससे नकदी और डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए हजारों रुपये लूट लिए थे।


गोमती नगर, लखनऊ के भरवारा निवासी दिनेश कुमार द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो जनवरी की शाम वह पंचशील होटल के सामने लखनऊ जाने के लिए एक निजी कार में सवार हुए। रास्ते में भेलसर के पास कार में पहले से मौजूद दो लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया, चाकू दिखाकर पांच हजार रुपये नकद छीन लिए और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया। इसके बाद, आरोपियों ने पीड़ित का गूगल-पे क्यूआर कोड स्कैन कर 71 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पीड़ित को रास्ते में उतार दिया और लखनऊ की ओर फरार हो गए।


पुलिस ने पांच जनवरी को मामला दर्ज किया और जांच के दौरान संदिग्धों की पहचान कर ली। गुरुवार तड़के भेलसर-टिकैतनगर मार्ग पर पुलिस को संदिग्ध कार के मूवमेंट की सूचना मिली। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन अंततः तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 
आरोपी गिरफ्तार
 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बस्ती के रघ्घूपुर निवासी विनय गुप्ता, संतकबीर नगर के महुली निवासी शुभम गुप्ता और बस्ती के एकमाबारी निवासी अभिषेक दुबे के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, लूटी गई सोने की अंगूठी, तीन मोबाइल फोन, 2,500 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। इसके अलावा, आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए गए 71 हजार रुपये भी फ्रीज कर दिए गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे पर बढ़ती लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page