अयोध्या में जमीन विवाद में युवक की निर्मम हत्या, शव के छह टुकड़े; चाचा समेत चार पर केस दर्ज
- संवाददाता
- 3 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 22 वर्षीय बीए अंतिम वर्ष का छात्र दिनेश वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और उसके शव को छह टुकड़ों में काट दिया गया। युवक का शव घर के बाहर छप्पर के नीचे पड़ा मिला, जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद मानी जा रही है।
मृतक के भाई ने अपने चाचा समेत चार लोगों को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सनसनी फैलाने वाली इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
Comments