लखनऊ। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ में कार्यरत ब्लू बैज अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर अमित कुमार सिंह को आगामी आई.टी.टी.एफ. पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता जो कि थाईलैण्ड 21 से 24 जुलाई में आयोजित होगी, इसमें भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा निर्णायक के रूप में नामित किया गया है।
इस नियुक्ति पर अमित ने कहा कि मैं भारतीय टीटी संघ का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि हमेशा की तरह इस बार भी अपने देश का प्रतिनिधित्व बेहतर रूप से करूं।
बता दें इससे पहले अमित सिंह ने कॉमन वेल्थ चैम्पियनशिप, नई दिल्ली 2012, एशियन चैम्प्यिनशिप भूसान, कोरिया 2013, जूसोफोनिया गेम्स, गोआ 2014, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप फ्राँस 2015, एशियन गेम्स, जकार्ता 2018, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप पाईलैण्ड 2019, व मंघम कामन्वेल्थ गेम्ज़ एवं ब्रिकस गेम्स टेबल टेनिस - डरबन (द क्षण अफ्रीका) एवं सेंट्रल एशिया रीजनल ओलिंपिक कालिफिकेशन टेबल टेनिस प्रतियोगिता ताशंकेंत (उज्बेकिस्तान) 17-19 मई, में भी अम्पायर की भूमिका निभा चुके हैं।
Comments