top of page

अब लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में: ट्रैक अपग्रेड पूरा, 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 4 जून
  • 1 मिनट पठन

कानपुर से लखनऊ ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब इस सफर में 90 मिनट नहीं, बल्कि मात्र 40 से 45 मिनट का समय लगेगा। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर ट्रैक सुधार का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब इस रूट पर ट्रेनें 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्वर्ण शताब्दी, चित्रकूट एक्सप्रेस और आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों पर नई रफ्तार का सफल परीक्षण किया जा चुका है। जून 2025 से इस रूट पर सभी ट्रेनों की औसत गति बढ़ा दी जाएगी, जिससे खासकर रोजाना अप-डाउन करने वाले करीब 60 हजार यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में रेलवे अधिकारियों ने इस खंड का निरीक्षण किया था और तभी से रफ्तार बढ़ाने की तैयारियां चल रही थीं।

गंगा पुल पर भी मिलेगी तेज रफ्तार

शुक्लागंज स्थित पुराने गंगा पुल की मरम्मत भी तय समय से पहले पूरी कर ली गई है। अप्रैल तक इस पुल पर एच-बीम स्लीपर बिछाने के लिए रोजाना नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था। अब इस पुल से ट्रेनें 10 किमी/घंटा की जगह 45 किमी/घंटा की रफ्तार से गुजरेंगी, जिससे सफर और तेज व सुगम होगा।

क्या बोले अधिकारी?

आशुतोष सिंह, निदेशक, कानपुर सेंट्रल ने बताया, "ट्रैक सुधार का काम लंबे समय से जारी था। अब कार्य पूरा हो चुका है और ट्रेनों की गति को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।"

इस फैसले से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को पहले से कहीं बेहतर रेल यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।

Comments


Join our mailing list

bottom of page