top of page

अकेली महिला को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | फरवरी 9, 2025


नानकमत्ता | उत्तराखंड के नानकमत्ता में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड सुपरवाइजर की पत्नी को बंधक बनाकर 30 लाख रुपये के सोने के जेवरात लूट लिए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

 
crime
 

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

शनिवार शाम करीब 4 बजे वार्ड नंबर तीन निवासी रहीस अहमद की पत्नी शाहिनी घर में अकेली थीं। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। एक ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और कहा कि "तेरा पति बाहर खड़ा है, आलमारी की चाबी दे दो, वरना गोली मार देंगे।"


बदमाशों ने शाहिनी का मुंह कपड़े से बंद कर दिया और हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद वे अलमारी से 50 तोले सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए। शाहिनी के पति उस वक्त बाजार में थे, जबकि उनकी बेटी बाहर पढ़ाई कर रही है।


लूट के बाद हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश कुमार और एसआई शंकर सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की।


पहले से रेकी की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि बदमाशों ने पहले से रेकी की थी। जिस गली में यह वारदात हुई, वह सुनसान और अंतिम छोर पर स्थित है। लुटेरों को पहले से अंदाजा था कि घर में कोई नहीं आएगा, जिससे वे आसानी से फरार हो सकें।

इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ रहा है।

 


Commentaires


Join our mailing list

bottom of page