top of page

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड सरकार की ‘महिला सारथी योजना’ लॉन्च, मंत्री बनीं पहली सवारी

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 8, 2025


देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ी पहल की है। ‘महिला सारथी योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और निशुल्क वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

 
महिला सारथी योजना
 

महिला सशक्तीकरण मंत्री रेखा आर्या इस योजना की पहली सवारी बनीं और आईआरडीटी सभागार तक महिला सारथी वाहनों में यात्रा कर इसकी औपचारिक शुरुआत की।


कैसे मिलेगी सुविधा?

इस योजना के पहले चरण में 10 ई-स्कूटी, 2 ऑटो रिक्शा और 2 ई-टैक्सी सेवा में लाई गई हैं। पहले सप्ताह तक महिलाओं को इन वाहनों में मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के बारे में जान सकें।


ड्राइविंग लाइसेंस और रोजगार का मौका

सरकार महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा भी दे रही है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि पहले छह महीनों में पायलट प्रोजेक्ट के नतीजे देखने के बाद योजना को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।


योजना को और प्रभावी बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है, जिससे महिलाएं ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो बुकिंग सेवा दे सकेंगी।


किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

इस योजना में प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जाएगी जो –

आर्थिक रूप से कमजोर हैं

विधवा या परित्यक्ता हैं

स्वरोजगार के लिए अवसर तलाश रही हैं


योजना के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड और निर्भया योजना फंड से वित्तीय सहायता दी जाएगी।


सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सम्मानजनक रोजगार देना है। यदि योजना सफल रही, तो इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।

 



Kommentare


Join our mailing list

bottom of page